News UpdateUttarakhand

एक सप्ताह के वेबिनार में जाने-माने कैडेट्स ले रहे भाग 

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में एल0सी0सी0 उत्तराखण्ड निदेशालय द्वारा एन0सी0सी0 छात्रों का वेबिनार कराया जा रहा है। एक सप्ताह के वेबिनार में भारत के जाने-माने कैडर्स भाग लेंगे। उत्त्त्तराखण्ड एवं महाराष्ट्र से आनलाईन वेबिनार में छात्र भाग लेंगे। गुरुकुल के लिए यह गौरव की बात है।
कैंप का संचालन करते हुये गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन राकेश भूटियानी ने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत सप्ताह 2020 ऑनलाइन एनसीसी कैंप जो कि एनसीसी उत्तराखंड निदेशालय द्वारा कराया जा रहा हैद्य इसका शुभारभ  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में हुआ इस कैंप में उत्तराखंड एवं महाराष्ट्र के 142  कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि लोकडाउन के दौरान एनसीसी द्वारा यह पहला एनसीसी ऑनलाईन कैंप हैंद्य यह कैंप 6 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा जिसमें विभिन्न राज्यों के कैडेट्स अपने राज्य का इतिहास इकॉनमी कल्चर लेंगुएज अवियन फूड  के बारे में जानकारी साझा करेंगे। उन्हांेने बताया कि कार्यक्रम में कैडेट्स द्वारा अपने राज्यों से सम्बन्धित कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे जिसमें सोंग एयवान डांस शामिल हैद्य कार्यक्रम के दौरान एनसीसी मुख्यालय से एडीजी मेजर जेनरल सुधीर बहल ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रविंदर गुरुंग, 31  एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल यू एस त्रिवेदी, एडमिनिस्टरटिव ऑफिसर कर्नल प्रवीण भट्ट, कैडेट्स मोहम्मद अफजल, इशांक चैधरी, अंजुल, आदित्य, अमन्न आदि मौजूद रहेद्य उत्तराखंड कि तरफ से कैडेट्स मोहम्मद अफजल, महाराष्ट्र की तरफ से कैडेट्स नेहा ने अपनी प्रस्तुति दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button