एसबीआइ का एटीएम उखाड़कर ले गये चोर, 20 लाख रूपयों से भरा था एटीएम
कटकमसांडी (हजारीबाग)। थाना क्षेत्र के कटकमसांडी चौक के नजदीक चोर मंगलवार की रात एसबीआइ का एटीएम काटकर उड़ा ले गए। एटीएम में 20 लाख रुपये थे। हालांकि पहले एटीएम में मौजूद पैसों को लेकर गफलत की स्थिति थी। पहले बताया गया कि एटीएम में तीन लाख रुपये थे। बैंक भी रुपयों को लेकर स्पष्ट आंकड़ा नहीं दे पा रहा था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के अंतराल पर घटनास्थल से पांच किमी की दूरी पर एटीएम को बरामद कर लिया। जब उसे खोलकर देखा गया तो उसमें 20 लाख रुपये सुरक्षित मिले। इससे पूर्व घटनास्थल से एटीएम को काटकर ले जाने के दौरान चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एटीएम काटने के बाद चोरों ने सामने लगे शटर को भी गिरा दिया था, जिस वजह से सुबह काफी देर बाद लोगों को घटना की जानकारी मिल सकी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस तत्काल पहुंची। घटना की पड़ताल प्रारंभ की। एटीएम एसबीआइ की शाखा के ठीक नीचे लगा था। इस संबंध में बैंककर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। दरअसल, एटीएम की सुरक्षा को लेकर कोई गार्ड वहां मौजूद नहीं था। इस बीच, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से पांच किलोमीटर की दूरी पर एटीएम को बरामद कर लिया। चोर एटीएम को खोलने में कामयाब नहीं हो सके। इस वजह से पैसों की निकासी उसमें से नहीं हो सकी। एटीएम व उसमें मौजूद रुपयों की बरामदगी के बाद बैंक अधिकारियों व पुलिस ने राहत की सांस ली।