News UpdateUttarakhand
कोरोना के साये में होगा विधानसभा सत्र, विशेष एडवाइजरी जारी
देहरादून। राज्य विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को दुबारा शुरू होगा। सत्र को लेकर विधानसभा की ओर से विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। सत्र के दौरान मौजूद रहने वाले विधायकों और कर्मचारियों के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। विधानसभा के एजेंडे के साथ भी एडवाइजरी दी जाएगी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण एक अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि सभी के लिए विधानसभा द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन करना अति आवश्यक है। अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा परिसर के प्रवेश द्वार पर सभी सदस्यों, आगंतुकों, अधिकारियों एवं कर्मियों को सैनिटाइज कर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही मेडिकल टीम द्वारा सभी का थर्मल स्कैनिंग जांच करवाई जाएगी।