NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ गैरसैंण में विधानसभा सत्र

-बजट अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर किया जमकर हंगामा
गैरसैंण/देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मेरी सरकार की ओर से राष्ट्रीय ई गवर्नेंस प्घ्लान के अंतर्गत मिशन मोड परियोजना में आई एफएमएस साफ्टवेयर को राज्य में लागू कर दिया गया है। राज्य के आर्थिक विकास में उद्योग क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य गठन के बाद देश के उच्च विकास दर पाने वाले शीर्षस्थ राज्यों में उत्तराखंड राज्य सम्मिलित है और इसमें तीव्र औद्योगिक विकास की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 45 मिनट का भाषण दिया। जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का जिक्र किया। कांग्रेसी विधायकों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक हरीश धामी, करण मेहरा, मनोज रावत और प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के सभी विधायक वेल में पहुंचे। विधायकों की सुरक्षा कर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई। राज्यपाल का भाषण हंगामे के बीच पूरा हुआ। राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 75 किमी ग्रामीण मोटर मार्गों का निर्माण किया गया है और 329 ग्रामीण मोटर मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन मोटर मार्गों से 269 गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा चुका है। साथ ही एक लाख ग्रामवासी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ने पेराई सत्र 2019-20 के लिए गन्ना क्षेत्रफल चैरासी हजार हेक्टेयर प्राप्त कर लिया गया है, जिसे आगामी पेराई सत्र में एक लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। कहा, मेरी सरकार ने वित्तीय वर्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 21508.39 हैक्टेयर क्षेत्र में एक करोड़ चैरानबे लाख पौधे रोपित किए गए हैं। राज्यपाल ने कहा कि आपदा की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य एक संवेदनशील राज्य है। मेरी सरकार ने आपदा के कारण होने वाली क्षति के नियमित परिवीक्षण के लिए वेब आधारित आनलाइन रिपोर्टिंग व्यवस्था (सचेत) का विकास किया है। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जनजागरूकता, सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की स्घ्थापना के लिए प्रोत्साहन नीति प्रख्यापित की है। राज्यपाल ने कहा, मेरी सरकार न पशुपालन के क्षेत्र में पशुओं के कृत्रित गर्भाधान के माध्यम से बछिया ही उत्पन्न करने के लिए ऋषिकेश में सीमन उत्पादन प्रयोगशाला की स्घ्थापना की है। मार्च 2019 से अब तक एक लाख सोर्टेड सीमेन स्ट्रा का उत्पादन तथा 2700 पशुओं के कृत्रित गर्भाधान किया जा चुका है। अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायक वेल में आकर लगातार नारेबाजी करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button