Uttarakhand

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड का पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा के लिये दिया संदेश

देहरादून। इस बार कोरोना की चुनौती पहली बार से भिन्न है, क्योंकि इस बार कोरोना के संक्रमण की दर और मृत्यु दर भी बहुत ज्यादा है। इसलिए हमारी सारी स्वास्थ्य सेवाओं पर जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है। ऑक्सीजन की कमी है और ऑक्सीजन बेड्स की कमी है और हॉस्पिटल में भर्ती होने में भी समस्या आ रही है। मृत्युदर ज्यादा होने से लॉ एण्ड ऑर्डर की समस्या है, आपने सभी ड्यूटियॉ बहुत अच्छे से की है मैने आपको मूल मंत्र कोरोना फेज 1 में भी दिया था वही फेज 2 में भी है कि जितनी भी कोरोना से सम्बन्धित गाइड लाइन हैं उनका सख्ती से पालन कराइए किन्तु साथ ही इंसानियत कभी मत भूलियें, इंसानियत के नाते जितनी मदद हम मानवता की कर सकते हैं उतनी हम करते रहें इस रोल को भी आप अच्छे तरह निभा रहें हैं फिर चाहे वो कालाबाजारी हो या forgery हो, बहुत सारी चीजे ऐसी हैं जो पहले फेज में नहीं देखने को मिल रही थी तो उसमें भी दवाइयों का ओवर रेटिंग हो, इस सब में भी पुलिस की बड़ी भूमिका है और आप सब को इस भूमिका को भी अच्छे से निर्वहन करना है, ऐसे में इंसानियत के दुश्मन ऐसे है जो इतनी बड़ी महामारी में भी जहां प्रतिदिन इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं ऐसे में भी जो अपना प्रॉफिट सोच रहे और इस तरह के घिनौने काम कर रहे हैं चाहे वो नकली दवाएं बनाने हों या कि ऑक्सीजन वगैरह की कालाबाजारी तो इस सब को रोकने में आपकी बड़ी भूमिका है और हम उस रोल को आप हमेशा अच्छे से करते रहेंगे ये मैं आपसे उम्मीद करता हूं। अंत में मैं दुबारा आपसे अनुरोध करूंगा। पहला ये कि आप सावधानी पूरी बनाकर रखें। फेस मास्क अच्छे से पहने जांच ज्यादा संक्रमण खतरा वन डबल मास्क पहने और फेस शील्ड जरूर पहनें। आपके परिवार हैं उनका ख्याल रखें उनके लिए जो वैक्सिनेशन है जल्द से जल्द करवाएं। हमने भी समस्त पुलिस अधीक्षको को निर्देशित किया है जितना ज्यादा प्राथमिकता भी हो सकता है उसका वैक्सिनेशन कराएं क्योंकि इस दौर में जो अब लोगों को डबल वैक्सीनेशन हुआ है उसका बहुत फायदा हमें मिला है और उससे या तो कोरोना हो नही रहा हैं या हो भी रहा हैं तो बहुत ही माइल्ड हो रहा हैं। इसलिए अपने सभी परिवार के जनों को वैक्सीनेशन जरूर करवा लीजिए। बाकी आपकी कोई भी जरूरत होगी आपके परिवारजनों को जरूरत होगी उसके लिए हम खड़े हैं उसके लिए हमने उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन को भी लगा दिया है। को आपके लिए हमने हर पुलिसलाइन में ऑक्सीजन सिलेंडर रखवा दियें हैं। हम और भी आगे भी व्यवस्था कर रहे हैं अगर आपका व आपके परिवार जनों कहीं एडमिशन नहीं हो पा रहा है, तो उसके लिए आप अपने (UPWAA) के नोडल अधिकारी या संबंधित एसएसपी से बात कर सकते हैं। कहीं से भी आपकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रही हो तो आप मुझसे भी बात कर सकते हैं।  हमारे चीफ स्टाफ ऑफिसर डीआईजी निलेश भरणे, A TO DGP  या सीधे मुझसे बात कर सकते हैं। हम हमेशा रात के दो बजे भी आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं और करेंगे। अभी तक भी करते रहें आगे भी करेंगे तो उसके बारे में निश्चिंत रहिए पर आप खुद का और अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल भी रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button