crimeUttarakhand
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड जनता से आॅक्सीजन सिलेण्डर उपयोग के पश्चात लौटाने की अपील की
देहरादून। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की गयी है कि वह आॅक्सीजन सिलेण्डर उपयोग के पश्चात उसके लौटाने की भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी करें क्योंकि प्रायः देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के उपरांत उपयोग के पश्चात इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को वापस नहीं किया जा रहा है जिससे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है जो बहुत खेदजनक है।
अतः मेरी (अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड) ऐसे सभी लोगों से अपील है कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग के उपरांत स्थानीय थाने का सहयोग लेकर जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर को अनावश्यक रूप से अपने पास रखा गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।