Uttarakhand

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिये गये दिशा-निर्देश दिये गये

देहरादून। आज दिनांक 19 मार्च 2021 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में समस्त जनपद एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा कर निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-
  अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि कानून व्यवस्था से सम्बन्धित विगत में दिये गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
 प्रायः देखने मे आ रहा है कि जनपद प्रभारियों द्वारा अधीनस्थों की जिम्मेदारी निर्धारित करने में शिथिलता बरती जा रही है जो आपत्तिजनक है।
 जनपदों में क्षेत्राधिकारियों के ओ0आर0 का आकलन पुंलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक कुमायू एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल द्वारा सुनिश्चित करें।
 वर्तमान में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने पुलिस बल का कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बचाव को प्राथमिकता दे जहां तक सम्भव हो सभी पुलिस कर्मियों को फेसशील्ड का प्रयोग करायें।
 राज्य में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश राज्य सरकार एंव केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार सुनिश्चित करवाये।
 उक्त के अतिरिक्त आगामी चारधाम यात्रा, हेमकुण्ड साहब यात्रा एंव रमजान के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियां एंव पुलिसबल प्रबन्ध को पूर्व में ही सुनिश्चित कर ले।
 वर्तमान में प्रदेश में वनाग्नि को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाहियां यथा फायर ब्रिगेड द्वारा मदद के अतिरिक्त दोषी लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर  वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,  ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र,  नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,  अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button