News UpdateUttarakhand

आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर किया सचिवालय कूच

देहरादून। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्ता संगठन, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाडी से जुडी तमाम महिलाओं ने मांग दिवस के रूप में मंगलवार को गांधी पार्क से विशाल रैली निकाल कर सचिवालय कूच किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उत्तराखंड से जुडी महिलाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन का कहना है कि सरकार को बार-बार लिखित और मौखिक रूप से याद दिलाने के बावजूद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। संघ की प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी ने सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि संगठन की लंबे समय से कुछ मांगे लंबित है जिसका अभी तक समाधान नहीं हो पा रहा है अगर सरकार उनकी यह मांग स्वीकर कर भी लेती है तो सरकार का इसमें ज्यादा खर्चा नहीं आऐगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा आशा फैसिलिटेटरों को कोविड के दौरान दौरान कार्य करने पर (1000) एक हजार रुपाये देने की घोषणा की थी जो आज तक नहीं मिल पाया है उन्होंने मुख्यमंत्री से उपरोक्त धनराशि को शीघ्र देने की मांग रखी है।
उन्होंने कहा उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य है जहां का अधिकांश क्षेत्र अतिदुर्गम है तथा आवागमन के साधन नहीं है जिस कारण आशा फैसिलिटेटेरों को क्षेत्र में पैदल भी जा कर कार्य करना पड़ता है सरकार द्वारा हमें 20 दिन का मोबिलिटि दी जाती हे जबकि हम लोगों को 30 दिन का कार्य करना पड़ता है अत हमें 20 दिन के स्थान पर मोबिलिटि को 30 दिन की दी जानी चाहिए। हमारा मेहनत को देखते हुए एक सम्मान जनक नियम मानदेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने अपने मांग में बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन क्षेत्र में ग्रामीण व शहीर स्तर पर बैठकों का आयेजन करना पड़ता है जिस हेतु हमें रु 100 दिया जता है जो अत्यन्त कम है अत अनुरोध है इस हमे लोगों का 100 स्थान रु 500 दिया जाए। संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा थापा ने भी अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाडी और आशा फैसिलिटेटेर को अन्य स्कीम महिला कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए साथ ही सभी को न्यूनतम वेतनमान 24000 रुपया देते हुए पैशन, गे्रच्युटी एंव स्वास्थ्य का लाभ दिया जाए। रैली में प्रदेश महामंत्री सुशीला खर्ती, प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा, वीएमएस के जिला मंत्री पंजक शर्मा, अनीता चैहान, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, जिला मंत्री संगीता रानी, माधवी बिष्ट, सुमित्रा, कुशुम चैहान, हरि देवी, पूनम के अलावा तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button