Uttarakhand
असहाय व गरीब लोगों को इन दिनों यातायात पुलिस की ओर से भोजन सामाग्री करायी जा रही उपलब्ध
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के असहाय व गरीब लोगों को इन दिनों यातायात पुलिस की ओर से भोजन सामाग्री उपलब्ध करायी जा रही है । उनके द्वारा दिनांक 21/04/2020 एवं 22/04/2020 को चिंडोवाली कंडोली रायपुर में निवासरत गरीब व असहाय लोगों में 124 राशन किट (05 किलो आटा 05 किलो चावल 03 किलो आलू 01 किलो प्याज 01 किलो चीनी, चायपत्ती, मसाले- हल्दी मिर्च धनिया, तेल, व नहाने का साबुन) वितरण किया गया साथ ही लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराये गये । पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार इस क्षेत्र में किराये पर रह रहे सुदूर गांव के विद्यार्थियों जिनके पास भोजन सामाग्री खत्म हो चुकी है और खरीदने में असमर्थ है, ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया और उन्हे भी राशन के पैकेट उपलब्ध कराये गये ,
यातायात पुलिस अभी तक 824 राशन के पैकेट तथा 35 घरेलू गैस सेले सिलेंडर लोगो को उपलब्ध करा चुके है, साथ ही जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक गरीबों /जरूरतमंदों को इसी प्रकार विभिन्न स्तरों से भोजन सामाग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयासरत रहेगें ।