News UpdateUttarakhand
द हैरिटेज स्कूल में कलात्मक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कक्षाओं में आयोजित की गई विभिन्न क्रियात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों जैसे कला प्रतियोगिता आई.टी. क्वीज, अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग और मेरा नगर मेरा राज्य क्वीज प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा गीता की।
क्विज प्रतियोगिता में मेरा नगर मेरा राज्य विषय पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। आई.टी. क्वीज के द्वारा विद्यार्थियों में तकनीकी जानकारी का विकास हुआ। सभी छात्रों ने कलात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आनंद लिया और उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहन मिला।