Uttarakhand
आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमते दो आरोपियों को पुलिस ने अवैध खुखरी के साथ किया गिरफ्तार
देहरादून। अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के दिशा निर्देश में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा समस्त पुलिस फोर्स को रात्रि के समय प्रभावी गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु लगातार ब्रीफ कर क्षेत्र में रवाना किया जा रहा है।
उक्त क्रम में दिनांक 15 नवंबर 2020 की अर्धरात्रि को लाडपुर ढाल थाना रायपुर में गश्त के दौरान 1- प्रदीप कुमार पुत्र राम सिंह निवासी ऋषि नगर थाना रायपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष
2- सागर कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी 24 सीमेंट रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए पाए गए। दोनों के कब्जे से अलग-अलग अवैध एक एक खुंखरी बरामद हुई। अभियुक्त गणों उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1- प्रदीप कुमार पुत्र राम सिंह निवासी ऋषि नगर थाना रायपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष
2- सागर कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी 24 सीमेंट रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष।
*बरामद माल*
02 अवैध खूंकरी
*आपराधिक इतिहास प्रदीप कुमार*
(1) चलानी रिपोर्ट संख्या 118/14 धारा 110 जी सीआरपीसी
(2) मुकदमा अपराध संख्या 184/14 धारा 60 आबकारी अधिनियम
(3) चलानी रिपोर्ट संख्या 205/14 धारा 110 जी सीआरपीसी
(4) मुकदमा अपराध संख्या 40/15 धारा 60 आबकारी अधिनियम
(5) चलानी रिपोर्ट संख्या 11/17 धारा 110 जी सीआरपीसी
(6) मुकदमा अपराध संख्या 1/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम
(7) मुकदमा अपराध संख्या 299/20 धारा 4/25 A Act