News UpdateUttarakhand
देश की तरक्की में भरपूर योगदान देने की अपील की
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मुख्य भवन के समक्ष मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक ए.एस. रावत ने ध्वजारोहण किया। श्री रावत ने सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उपस्थित लोगों से देश की उन्नति व तरक्की में भरपूर योगदान हेतु अपील की।
श्री रावत ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। हमें इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो का पालन करना चाहिए। उन्होने सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, डाक्टर एवं सफाईकर्मी व समाज के अन्य वर्ग जिन्होने कोरोना काल में सेवा दी है, उन सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् द्वारा वानिकी के क्षेत्र में संस्थानों तथा व्यक्तिगत रूप से कार्यरत वैज्ञानिक समुदाय में अभिप्रेरणा एवं पेशेवर क्षमता को बढावा देने के लिए परिषद् की ओर से वानिकी में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चयनित नामों की भी घोषणा की गई। संस्थान के मुख्य भवन में स्थित द इंडियन फॉरेस्टर प्रतिवर्ष प्रकाशित सर्वश्रेठ लेखों/शोधों के लिए पुरस्कार प्रदान करता है। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर इंडियन फॉरेस्टर द्वारा वर्ष 2019 के अंर्तगत प्रदान किये जाने वाले पुरस्कृत विजेताओं के नामांे की भी घोषणा की गई। इस शुभ अवसर पर निदेशक-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, आई0एफ0एस0 प्रोबेशनर्स, निदेशक-वन शिक्षा निदेशालय, प्रिंसिपल-कैसफोस, वन अनुसंधान संस्थान चिकित्सालय के डाक्टर्स, नर्स, आई0सी0एफ0आर0ई0 व एफ0 आर0 आई0 के वन अधिकारी, वैज्ञानिकं व कर्मचारीगण उपस्थित थे।