Uttarakhand

अपना फूड बिज़नेस’ प्रोग्राम का लाॅन्च इंडिया फूड नेटवर्क के सहयोग से किया गया

पन्तनगर।  नेस्ले इंडिया ने हाल ही में अपने एक वर्षीय अभियान ‘मैगी देश के लिए 2 मिनट- एक छोटी सी कोशिश’ का लाॅन्च किया, यह अभियान खासतौर पर इस मुश्किल समय में हमारे आस-पास के समुदायों की ज़रूरतों को पूरा करने पर ज़ोर देता है। पिछले सालों के दौरान मैगी नूडल्स ने पहली बार कुकिंग करने वाले बहुत से लोगों को किचन में आने के लिए प्रोत्साहित किया है और लाखों गृहिणियां मैगी मसाला-ए-मैजिक के साथ हर दिन अपनी किचन में कुछ खास व्यंजन पका रही हैं। घर में बना खाना न केवल परिवार को अच्छा पोषण और खुशियां देता है, बल्कि गृहिणियों को आय का अतिरिक्त स्रोत देकर उन्हें एक पहचान पाने में भी मदद करता है। इसी सोच के साथ मैगी देश के लिए लिए 2-मिनट अभियान ने इंडिया फूड नेटवर्क के साथ साझेदारी में एक अनूठी पहल की घोषणा की है, देश भर की महिलाओं को मार्गदर्शन, कौशल एवं प्रशिक्षण प्रदान कर सफल खाद्य उद्यमी बनने में मदद करना और उन्हें सशक्त बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। इस प्रोग्राम चार प्राथमिक अवस्थाएं होंगी और यह होम-शेफ की दो श्रेणियों को सहयोग प्रदान करेगाः एक उत्तराखण्ड की वे महिलाये जो अपने घर की किचन से फूड डिलीवरी बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं और दूसरी वे जो आॅनलाईन फूड चैनल का लाॅन्च करना चाहती हैं।
      प्रोग्राम के लाॅन्च पर बात करते हुए श्री निखिल चांद, डायरेक्टर- फूड्स एण्ड कन्फेक्शनरी, नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘‘इस साल अनिश्चितता के माहौल के बीच लोगों के कारोबार और अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। हालांकि नेस्ले परिवार में हमारा मानना है कि इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारतीय लोगों की कड़ी मेहनत, उनका दृढ़ विश्वास और उद्यमी बनने के सपने बरक़रार हैं। इस प्रोग्राम के माध्यम से नेस्ले इंडिया ने सुनिश्चित किया है कि लाॅकडाउन के कारण लोगों की महत्वकांक्षाएं कम न हों, इसके बजाए उन्हें प्रोत्साहन मिले। इस पहल के तहत इंडिया फूड नेटवर्क के साथ साझेदारी एवं उद्योग जगत के अन्य विशेषज्ञों के माध्यम से हम 10,000 होम शेफ के सपनों को साकार करने और उन्हें सफल उद्यमी बनने में मदद करेंगे।’’
      पहले चरण में 10,000 प्रविष्टियां आमंत्रित की जाएंगी और हर प्रतिभागी को एक्सक्लुज़िव ‘स्टेप-बाय-स्टेप गाईड’ के ज़रिए मार्गदर्शन दिया जाएगा कि वे किस तरह सफल फूड बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं। दूसरे चरण में 250 प्रतिभागियों को शाॅर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्हें एक माह तक उद्योग जगत के दिग्गजों जैसे शेफ अजय चैपड़ा, कबीताज़ किचन फेम की कबीता सिंह आदि की ओर से आॅनलाईन मेंटरशिप और प्रशिक्षण प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस चरण में उन्हें http://www.maggi.in  वेबसाइट पर अपनी रेसिपियां दर्शाने का मौका भी मिलेगा। तीसरे चरण में चुने गए 20 प्रतिभागियों को अपने कारोबार विचारों को जजों के पैनल के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, इस पैनल में फूड एवं मीडिया उद्योग के दिग्गज शामिल होंगे। अंतिम चरण में 10 विजेताओं की घोषणा की जाएगी, जिन्हें नेस्ले इंडिया एवं इंडिया फूड नेटवर्क द्वारा उनका कारोबार शुरू करने के लिए सहयोग दिया जाएगा। इन विजेताओं को न केवल पूंजी के रूप में वित्तपोषण मिलेगा बल्कि ब्राण्ड के विकास, होम किचन/स्टुडियो सेटअप आदि में भी मदद की जाएगी, साथ ही उन्हें मैगी के साथ रेसिपी डेवलपमेन्ट पार्टनरशिप अनुबंध भी दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button