अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तपोवन ऋषि गंगा में प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। हर्रावाला में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल ,कृपाल सिंह नेगी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चमोली जिले के तपोवन ऋषि गंगा में प्राकृतिक आपदा से जो भयानक भयानक त्रासदी आई उसमें मृतक को की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया दीपक जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हितेश हिंदू ने कहा हमें प्रकृति से अनावश्यक छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए विनाशकारी डैम व दुर्गम छेत्रों में नदियों के वतविक स्वरूप को हम अवरुद्ध कर पर्वतों के कटान कर जमीन का वास्तविक स्वरूप बदल रहे हैं प्रकृति से छेड़छाड़ हमारे कहीं लिये विनाश का कारण न बन जाए इसलिए विकास के नाम पर हमें इस तरह के विनाशकारी डैम प्रकृति के वास्तविक स्वरूप स्वरूप को नहीं बदलना चाहिए जिससे हमारी देवभूमि की पवित्र निर्मल नदियों का जल भी दूषित हो रहा है। ग्लोबल वार्मिंग से आज ऋषि गंगा में जो ग्लेशियर आया इसमें मारे गए लगभग 200 लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन कार्यकर्ताओं ने रखा व दीप जलाकर श्रधांजलि अर्पित की कार्यक्रम में बिजेन्द्र सिंह ,कृपाल नेगी हितेश हिंदू ,मनोज राणा, हर्षित रावत ,अंकित यादव, विनय जी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।