विधायक निधि से 50 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रतीत नगर ग्राम पंचायत के लिए विधायक निधि से 50 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि रायवाला हनुमान चैक से प्राथमिक विद्यालय तक घ् 5 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, मोटर मार्ग निर्माण, नमामि गंगे के तहत सीवरेज आदि के कार्य नियमित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रतीत नगर ग्राम पंचायत के लिए विधायक निधि से 50 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, ताकि क्षेत्र में आवागमन करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि रायवाला में हनुमान मंदिर से प्राथमिक विद्यालय तक 5 करोड रुपए की लागत से 5 किलोमीटर मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। आबादी वाले क्षेत्र में दोनों तरफ नालियों का निर्माण कराया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए इस क्षेत्र में शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा और व्यापक स्तर पर कार्य होगा जिसके लिए शासन स्तर से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है ।
उन्होंने कहा है कि संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ ऋषिकेश विधानसभा मे विकास के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे हैं साथ ही श्री अग्रवाल ने यह भी कहा है कि क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्यों में स्थानीय नागरिकों को भी सजग व्यक्ति की भूमिका अदा करनी चाहिए ताकि कार्य में गुणवत्ता बनी रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत कहा है कि विकास के हर कार्य धरातल पर किए जा रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाई जाए। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, सतपाल सैनी , बीना भगवाल, विपिन कुकरेती, किरण बिष्ट, राजेश जुगलान, मनीषा खंडूरी, ऋषि राज शर्मा, विष्णु थापा, आशीष जोशी, सुभाष कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।