स्मृति वन की सुरक्षा को तार-बाड़ के लिए विधायक निधि से एक लाख रु देने की घोषणा
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र जोगीवाला माफी मंे आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने स्मृति वन में पौधारोपण किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने स्मृति वन की सुरक्षा को लेकर तार बाड़ के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि पौधे का रोपण करना ही मात्र हमारे कार्य की इतिश्री नहीं है बल्कि उस पौधे को जीवित रखना यह भी हमारा कर्तव्य होना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि जोगीवाला माफी में बने स्मृति वन की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है ताकि यहां पर रोपे गए हर पौधे की सुरक्षा हो सके इसलिए उन्होंने विधायक निधि से तार बाढ के लिए एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का अधिकांश भूभाग वनाच्छादित है इसके बावजूद भी यहां के लोगों के अंदर पर्यावरण संरक्षण की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है, परिणाम स्वरूप उत्तराखंड के लोग विशेषकर बरसात के मौसम में बड़ी संख्या में पौधारोपण करते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में गोरा देवी द्वारा चलाया गया चिपको आंदोलन इसी का परिणाम है कि उन्होंने पेड़ पौधों से बढ़कर कुछ नहीं माना। इस अवसर पर क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया। डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा है कि संपूर्ण उत्तराखंड में तीव्र गति से विकास हो रहा है। वहीं ऋषिकेश में मोटर मार्ग, सीवरेज तमाम प्रकार के कार्य गतिमान है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, स्थानीय प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा, प्रधान भगवान सिंह महर, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, सरदार बलविंदर सिंह, शांति प्रसाद, अनीता राणा, समा पवार, भूपेंद्र सिंह रावत, रोशन कुड़ियाल, वन क्षेत्राधिकारी केसर सिंह नेगी, एमएस चैहान, दीपा सजवान, विजयलक्ष्मी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।