News UpdateUttarakhand

पशुपालन मंत्री ने सुनीं पशुपालकों की समस्याएं

हरिद्वार। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में पशुपालन अहम भूमिका अदा कर सकता है। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं, जिसका पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं जानी और उन्हें योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया।
बुधवार को पथरी क्षेत्र के गांव कटारपुर, बिशनपुर कुण्डी में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशु पालन करने वाले किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही उन्होंने पशु पालन वाले किसानों के लिए सरकार की नई योजनाओं की जानकारियां दी। इस दौरान पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भी पशुपालकों को मदद देने की बात कही। इस दौरान डॉक्टरों की टीम भी उनके साथ रही। ग्रामीणों ने पशुपालन में आने वाली समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र चौधरी व संचालन विवेक चौहान ने किया। इस दौरान धर्मेंद्र चौहान, रविन्द्र चौधरी, डॉ. शमशाद, आदित्य चौहान, विवेक कुमार, धर्मेंद्र, चंद किरण, पवन सैनी, बबलू, राशिद, सुसील, दीपक, रहमान, जीशान अली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button