News UpdateUttarakhand
मां की डांट से क्षुब्ध होकर बेटा घर से लापता
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में कार्यरत माली का नाबालिग बेटा लापता हो गया। पुलिस ने नाबालिग की तलाश तेज कर दी है। भेल के सेक्टर छह में रहने वाले मनोज कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका 17 वर्षीय बेटा बहादराबाद क्षेत्र के एक स्कूल में अध्यनरत है। स्कूल प्रबंधन ने बेटे की किसी बात को लेकर संपर्क साधा था, जिसके बाद उसकी मां ने उसे डांट दिया था। मां की डांट से क्षुब्ध होकर बेटा घर से बिना बताए चला गया। बेटा घर पर एक पत्र छोड़ गया है, जिसमें उसने खुद ही घर छोड़कर जाने की बात लिखी है। रिश्तेदारी से लेकर आसपास तलाश करने के बाद भी बेटे का पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवारी ने बताया कि किशोर की तलाश कर रहे हैं।