अंग्रेजो ंके समय से स्थित है मनीमाई मंदिरः-पुजारी संजीव कुमार
देहरादून। मनीमाई मंदिर जो कि हर्रावाला व कुआंवाला के बीच स्थित है कहा जाता है कि वर्षो पूर्व जब इस जगह घना जंगल था उस समय यहां वनदेवी की स्थापना की गयी थी जो कि बाद में वनदेवी मदिर मनीमाई मंदिर के नाम से जाने लगा। हमें यहां के पुजारी जी ने बताया कि जब यहां अंग्रेजो ने सड़क बनाने की तैयारी की तो उनके द्वारा तैयार की गयी सड़क अपने आप ही ध्वस्त हो जाया करती थी जिस कारण यहां उस समय वन देवी की स्थापना की गयी थीजो कि एक पिंड के रूप में थी लेकिन उचित देखभाल न होने के कारण यहां काफी दुर्घटनाएं होने लगी थी जिस कारण फिर यहां पर वर्तमान पुजारी संजीव कुमार के पिताजी यहां पर नियमित पूजा पाठ किया करते थे तब से यहां पर दुर्घटनाएं इत्यादि होनी काफी कम हो गयी थीं। इस मंदिर की काफी मान्यता है दूर दूर से भक्तगण यहां दर्शन के लिये आते हैं ओर जब किसी की मनोकामना पूरी होती है तो वो भक्तगण यहां पर भण्डारे का भी आयोजन करते हैं और मां का आर्शिवाद प्राप्त करते हैं। अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करें।