News UpdateUttarakhand

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसीलदार कार्यालय का घेराव किया

हरिद्वार। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार के कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बीएलओ का कार्य करने से भी इनकार कर दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बेहद कम वेतन में उनसे आगनबाड़ी के साथ ही बीएलओ का भी कार्य कराया जा रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखंड आगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष ममता बादल, शहर अध्यक्ष वैशाली अरोड़ा ने बताया कि उन्हें एक साल में मात्र छह हजार रुपये का वेतन देकर आगनबाड़ी के साथ ही बीएलओ का भी कार्य कराया जा रहा है। वोटर कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और अपडेट करने के लिए उन्हें शासन की ओर से आदेशित किया गया है। जिसके लिए संसाधन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास उपलब्ध नहीं है। जिसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह बीएलओ का कार्य नहीं कर पाएगी। इस दौरान उन्होंने 20 हजार रुपये वार्षिक वेतन के रूप में दिए जाने की भी मांग की। इस अवसर पर रुकमणी खरे, आशा, सुषमा सहगल सहित सैकड़ों की संख्या में आगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button