आंगनबाड़ी ड्रेस खरीद की होगी जांचः मोर्चा
विकासनग। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि हाल ही में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं हेतु लगभग 66,600 साड़ियों व सूट की खरीद 2.60 करोड़ में की गई। प्रति साड़ी 393 रुपए एवं सूट 398 रुपए में खरीदा गया। उक्त घोटाले की जांच एवं डीबीटी के माध्यम से पैसा खाते में ट्रांसफर कराने को लेकर मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री से आग्रह किया था, जिसके क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नेगी ने कहा कि उक्त खरीदी गई साड़ियों व सूट्स की गुणवत्ता कितनी खराब है कि वो पहनने लायक ही नहीं हैं। जिस प्रकार से कर्मकार कल्याण बोर्ड ने करोड़ों रुपए का घटिया सामान खरीद कर श्रमिकों को लूटने का काम किया था, ठीक उसी प्रकार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने भी मातृशक्ति को लूटने का काम किया है। अपनी कमीशन खोरी के चक्कर में विभाग ने सूट/साड़ी खरीद का खेल रचकर अपने वारे न्यारे कर मातृशक्ति को पूरी तरह से छला गया। अगर यही ड्रेस कोई आमजन थोक में बाजार से खरीदे तो आधे दामों में आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं। विभाग द्वारा इसमें अलग तरह का प्रिंट करवा कर एक तरह से अलग ही खेल गया द्य नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा मोबाइल खरीद, किट व अन्य कई प्रकार की खरीद कर इन वर्कर्स के साथ-साथ प्रदेश की जनता व नौनिहालों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।