अनाधिकृत रूप से पट्टीका/मोहर/चिन्ह लगाने वालों के विरूद्व जारी रहेगा अभियान-एस0पी0 यातायात
देहरादून। दिनांक-1/5/18 से 15 दिवसीय सघन चैकिंग अभियान निजी वाहन में अनाधिकृत रूप से पट्टीका/मोहर/चिन्ह प्रयोग करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्व चलाया जा रहा है इस कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधिक्षक यातायात के निर्देशन में सीपीयू तथा यातायात पुलिस द्वारा आज घंटाघर, किशन नगर चैक, दिलाराम बाजार, सर्वे चैक, रेसकोर्स चैक, एनआईवीएच, गुनियालगांव एवं बसंत विहार क्षेत्र में कार्यवाही की गयी। इस अभियान के दौरान कुल 261 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गयी, जिसमें अनाधिकृत पट्टीका/मोहर/चिन्ह लगाने के विरूद्व कुल 12 चालान किये गये तथा 1100 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 95 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी तथा अन्य 166 वाहन चालकों से 22100 रूपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया। उक्त सम्बंध में यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।