Politics

अमेरिका ने अपनी एयर लाइंसों को एडवाइजरी जारी कर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (एयर स्‍पेस) का इस्‍तेमाल करने से बचने के प्रति किया आगाह

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी एयर लाइंसों को एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका ने एयरलाइंस को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (एयर स्‍पेस) का इस्‍तेमाल करने से बचने के प्रति आगाह किया है। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान चरमपंथियों और आतंकवादी समूहों द्वारा हमारी एयरलाइंस (वाणिज्यिक और अमेरिकी राज्‍य एयरलाइंस) पर हमला हो सकता है।

      गौरतलब है कि वैसे भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इन दिनों बेहद नाजुक हालत में है। बालाकोट स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। इससे उसे करीब 688 करोड़ का भारी नुकसान झेलना पड़ा था। अब फिर पाकिस्‍तान ने भारत के लिए एयरस्‍पेस बंद दिया है। इससे पाकिस्‍तान को भारी नुकसान उठना पड़ रहा है। अगर अमेरिका ने अपनी एयरलाइंस को पाकिस्‍तान के एयरस्‍पेस के इस्‍तेमाल से रोक दिया तो पाकिस्‍तान को भारी खामियाजा भुगतना होगा। इस कारण अन्‍य देश भी पाकिस्‍तान के एयरस्‍पेस का इस्‍तेमाल करने से बचेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button