Politics

अमर्यादित टिप्पणी करके मुश्किल में फंसे आजम, सदन में बिना शर्त माफी मांगे नही तो कार्यवाही को रहे तैयार

नई दिल्ली। सपा सांसद आजम खान लोकसभा में भाजपा सदस्य रमा देवी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर बुरी तरह फंस गए हैं। इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अब उनसे सदन में माफी मांगने को कहेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्पीकर की अध्यक्षता में सभी दलों के नेताओं की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि खान माफी मांगें या फिर उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मालूम हो कि गुरवार को खान ने जब अमर्यादित टिप्पणी की थी, उस समय रमा देवी अध्यक्ष के आसन पर बैठी थीं। सत्ता पक्ष के सांसदों ने खान की टिप्पणियों का तत्काल ही पुरजोर विरोध करते हुए उनसे माफी की मांग की थी। लेकिन वह बिना माफी मांगे ही सदन से निकल गए थे। शुक्रवार को भी सभी दलों के सदस्यों, खासकर महिला सांसदों ने इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया। महिला सांसदों ने खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए स्पीकर को पत्र भी लिखा। इसके बाद स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। जोशी ने बताया- ‘रमा देवी के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए स्पीकर सपा सांसद आजम खान से सदन में बिना शर्त माफी मांगने को कहेंगे। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो स्पीकर को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।’ इस बीच, रमा देवी ने कहा है कि आजम खान को पूरे पांच साल के लिए लोकसभा से निलंबित किया जाना चाहिए। वहीं, शुक्रवार को शून्यकाल में भाजपा की संघमित्रा मौर्य ने यह मामला उठाया। भाजपा, कांग्रेस, राकांपा, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक तथा बीजद सांसदों ने भी मांग की कि ऐसे आचरण के खिलाफ सदन को कड़ा संदेश देना चाहिए। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान खान द्वारा की गई टिप्पणी सभी सांसदों पर एक ‘धब्बा’ है। उन्होंने कहा कि यदि खान ने ये टिप्पणियां संसद के बाहर की होतीं तो पुलिस महिला का बचाव करती। उन्होंने सभी पार्टियों से दलीय मतभेदों से ऊपर उठने तथा स्पीकर ओम बिरला से कार्रवाई करने की मांग की।

कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणियां याद दिलाई   कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी महिलाओं से किसी प्रकार के दु‌र्व्यवहार का विरोध करती है। लेकिन उन्होंने इसके साथ ही सोनिया गांधी को ‘इटालियन कठपुतली तथा इटली की बेटी’ बताने वाली टिप्पणियों का भी उल्लेख कर सत्ता पक्ष को याद दिलाने की कोशिश की, जिसका सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार विरोध करते हुए कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

ओवैसी ने उठाया अकबर का मामला  एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा कि वह सदन की भावना का सम्मान करते हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेता एमजे अकबर समेत अन्य के खिलाफ ‘मी टू’ मामले में गठित मंत्रियों के समूह को लेकर सरकार को भी घेरने की कोशिश की। करीब एक घंटे तक सांसदों को सुनने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वह सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाकर कोई निर्णय लेंगे।

आजम सभी महिलाओं से माफी मांगें : मायावती  बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि आजम खान को अपनी टिप्पणी के लिए न सिर्फ संसद में बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट में कहा– ‘उप्र से सपा सांसद आजम खान द्वारा कल (गुरुवार) लोकसभा में एक महिला पीठासीन अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने से महिलाओं की गरिमा और सम्मान को चोट पहुंची है। उसके लिए उन्हें (खान) न सिर्फ संसद में बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button