शनिवार व रविवार को नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सभी कार्यालय बंद रहेंगे
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कोविड-19 संक्रमण को लेकर जनपद में स्थिति पूर्ण रूप से निंयत्रण में है, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पर पूर्ण रूप से निगरानी की जा रही है। जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के निरन्तर चिन्हित होने के फलस्वरूप संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षात्मक उपाय के दृष्टिगत कल शनिवार तथा रविवार को नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत एवं छावनी परिषद क्लेमेंन्टाउन तथा छावनी परिषद गढीकैन्ट, अवस्थित सभी भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय, अर्द्, शासकीय कार्यालय, एवं उपक्रम तथा बैंक व सभी प्रकार के निजी कार्यालय, देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी।
इस अवधि में नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा। इस दौरान आवश्यक सेवांए यथा अस्पताल में ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, दवाओं की दुकानें, डेरी(दूध, दही आपूर्ति करने वाली दुकानें), फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीटध्मछली की दुकानें एवं औद्योगिक ईकाइयां खुली रहेंगी। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में जुड़े वाहनध् चिकित्सीय आकस्मिकता एवं औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलाये जाने वाले डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान को कल कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गये लाॅकडाउन अवधि में समस्त जनमानस से उक्त डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान को चलाकर अपने निवास स्थान के गमलों, खाली बर्तनों, टायरों में पानी इकठ्ठा न होने देने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से इस अभियान से जुड़कर जनपद में डेंगू-मलेरिया के उन्मूलन में सहयोग प्रदान करते हुए इसके प्रसार को रोकने में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 275 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 257 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 152 व्यक्ति पहुंचे। इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 251 तथा काठगोदाम के लिए 404 व्यक्ति गये।