News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

पोलिंग पार्टियों को बूथों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएंः डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने एनआईसी सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाएं बनाते हुए बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, पेयजल,, शौचालय, रैम्प आदि सुविधाएं स्थापित रहें तथा इनका पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं का चैकलिस्ट के अनुसार मिलान करते हुए सुविधा स्थापित की जाए। प्रत्येक बूथों की अद्यतन सूचना दूरभाष पर प्राप्त करते हुए, सभी बूथों पर सुगम सुविधाएं स्थापित की जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को बूथों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए आपसी समन्वय से कार्य करते हुए व्यवस्थाएं बनाई जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नोडल एमसीएमसी तीरथपाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button