अक्षर योग ने 3 योग आसनों में ट्रिपल गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया
ऋषिकेश। योग के लिए भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक, अक्षर योग रिसर्चएवंडिवैलपमंट सेंटर ने एक और उपलब्धि हासिल की, जिसमें 500 से अधिक लोगों ने तीन अलग-अलग आसनों का प्रदर्शन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में प्रवेश किया। बेंगलुरु में मंडला योग महोत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने श्रद्धेय योग और आध्यात्मिक गुरु हिमालय सिद्ध अक्षरजी के तत्वावधान में वशिष्ठासन, उष्ट्रासन और हलासन किए। उच्च शिक्षा मंत्री, डॉ. सी. एन. अश्वथ नारायण की अध्यक्षता में, यह 3 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एक साथ 3 योग आसन करने वाला अब तक का सबसे बड़ा समूह था। उल्लेखनीय उपलब्धि का जिक्र करते हुए हिमालयन सिद्धा अक्षर जी ने कहा कि यह अक्षर योग रिसर्च एवं डिवैलपमंट सेंटर,और जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रतिभागियों के लिए बेहद गर्व की बात है, जिन्होंने इस तरह की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में गहन प्रशिक्षण लिया है। पुलिस कर्मियों और नर्सिंग होम स्टाफ से लेकर छात्रों और कामकाजी पेशेवरों तक, सभी प्रतिभागियों ने वशिष्ठासन, उष्ट्रासन और हलासन तक योग के सार को समझा। हम मंडला योग महोत्सव के सफल समापन से प्रसन्न हैं।
मंडला योग महोत्सव में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों योग उत्साही लोगों ने देखा, जिनमें कर्नाटक राज्य पुलिस के 250 पुलिस कर्मियों, 100 से अधिक वंचित बच्चों और अलग-अलग विकलांग बच्चों ने भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतिभागियों ने वास्तव में विविधता का भी प्रतिनिधित्व किया क्योंकि वे दुनिया भर के 20 विभिन्न देशों से आए थे, जबकि भारत के 28 राज्यों से प्रतिनिधित्व था। 100 अधिकारियों वाली गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक टीम इस प्रतिष्ठित आयोजन का हिस्सा थी। अधिकारियों ने प्रतिभागियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए सभी तीन प्रयासों की जांच की और सफल समापन की घोषणा की, जिसमें 560 प्रतिभागियों ने हलासन ,510 प्रतिभागियों ने वशिष्ठासन, 572 प्रतिभागियों ने उष्ट्रासनकिया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में तीन नए नाम जुड़ गए हैं। मंडला योग महोत्सव का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ हुआ।