PoliticsUttarakhand
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड की मसूरी में बैठक सम्पन्न
मसूरी। आज दिनांक 05 मई 2022 को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन की एक कार्यकर्ता बैठक सभा का आयोजन मसूरी विधानसभा के अन्तर्गत मसूरी के उर्वशी होटल घन्टाघर के पास सम्पन्न हुई जिसमें युव जन समाज *संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि माननीय विकास चौहान जी की अध्यक्षता में की गई बैठक में मुख्य अतिथि जनमत जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बालेश गुप्ता जी ने शिरकत की बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सुमिता शर्मा ध्यानी जी ने शिरकत की एवं बैठक की संयोजक युव जन समाज की प्रदेश महासचिव एवं मसूरी प्रभारी श्रीमती माधुरी टम्टा जी एवं मसूरी शहर अध्यक्ष श्री भरत लाल जी एवं महिला अध्यक्ष बबीता बेलवाल जी रहे।
बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही आयोजित बैठक में कुछ नए पदाधिकारियों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें शहर संयोजक एवं शहर महामंत्री पद पर श्रमिक नेता सलीम अहमद एवं शहर महामंत्री पद पर रामपाल भारती एवं महिल प्रकोष्ठ शहर शहर सचिव पूजा एवं राजमंडी मसूरी की जिम्मेदारी दी गई, पूजा सुद जी को शहर संगठन मंत्री शहर सचिव महिला प्रकोष्ठ के पद पर एवं उषा देवी को शाखा अध्यक्ष राजमंडी मसूरी एवं अनीता केसला को कचहरी मसूरी शाखा अध्यक्ष एवं शिवानी को संयुक्त सचिव एवं अमन कुमार को युवा प्रकोष्ठ का सचिव एवं सुरेन्द्र जी को शहर संयोजक मसूरी एवं प्रताप जी को शहर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का संगठन में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के जिला महासचिव कृष्णा गोदियाल व शहर अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रवक्ता भरत लाल व शहर महामंत्री पूजा ढींगरा एवं शहर कोषाध्यक्ष दीपक टम्टा व शहर सलाहकार राजेश शर्मा एवं शहर उपाध्यक्ष महिला सर्तमा एवं शहर सचिव प्रतिमा देवी एवं शहर संगठन मंत्री अजय कुमार उर्फ राजू एवं आदि अन्य मौजूद रहे।