Uttarakhand

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज शाखा मसूरी ने लाइब्रेरी मसूरी के निकट सीफन कोट में किया ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

मसूरी। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड शाखा मसूरी सीफन कोट  बस्ती की ओर से स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में  सीफन कोट बस्ती में  ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में युवजन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान ने शिरकत की एवं ध्वजारोहण किया। साथ ही कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मसूरी प्रभारी श्रीमती माधुरी टम्टा ने शिरकत की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री  भरत लाल एवं शहर महामंत्री पूजा लाल एवं शहर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह एवं शहर उपाध्यक्ष सुनील जाटव एवं सर उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रतिमा देवी एवं श्रीमती सरिता देवी एवं संयुक्त सचिव सोनम सोनी एवं बबीता देवी एवं सलमा जी ने शिरकत की
 कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष भरत बहादुर थापा ने की तथा संचालन शाखा महासचिव श्री संजय टम्टा एवं पूजा लाल ने संयुक्त रूप से किया।
      इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष  विकास चौहान ने कहा कि आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ था और हम आज के दिन आजादी का जश्न पूरे देश भर में बनाते हैं जिस उपलक्ष में हम लोगों ने आज मसूरी में देश की आजादी के जश्न में शरीक होते हुए ध्वजारोहण किया है और देश की उन शहीदों को नमन किया जिन शहीदों ने अपने प्राणों की बलिदान देकर हम लोगों को आजाद देश का आजाद नागरिक कहलाने का अधिकार दिया सभी शहीदों को नमन करते हुए सभी देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इसी कड़ी में अपने संबोधन में आकर विकास चौहान ने कहा कि हम सब लोगों को देश की उन्नति और विकास के लिए आगे आकर काम करने की जरूरत है आज हम लोगों ने मसूरी बस्ती में कार्यक्रम आयोजित किया है हम सब लोग मिलकर गरीबों निर्धनों की आवाज को उठाने का काम करें दबे कुचले लोगों की हक और अधिकार की आवाज को उठाने के लिए आगे आए आज हम लोगों ने सब लोगों को आह्वान किया है  देश की एकता व अखंडता के लिए विकास में भागीदारी बने और देश के विकास के लिए आगे आकर काम करें हर आदमी अपने गांव से लेकर शहर तक विकास की डोर को जोड़ने का काम करेगा तभी विकास आगे जाएगा तभी देश आगे बढ़ेगा हम लोग उत्तराखंड राज्य में संगठन को मजबूत व संगठन के माध्यम से सभी लोगों के आवाज को बात को उठाने का काम लगातार कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि हमारे अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय  ज्ञान चंद जीनवाल जी इतने दिल्ली से हमें आदेश दिया है कि हम सब लोग संगठन के माध्यम से सभी गरीबों अनुसूचित जाति के लोग दबे कुचले लोगों को आवाज को उठाएं और उनकी हक अधिकार के लिए संघर्ष करें आगे आकर काम करें हम संगठन के बैनर तले आज यहां पर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं हम सब लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ज्ञानचंद जीनवाल जी का भी आभार प्रकट करते उत्तराखंड राज्य की ओर से इसी क्रम में हम लोग संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी माननीय  लक्ष्मण सिंह सांवरिया जी का भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं जो कि समय-समय पर हम सब कार्यकर्ताओं में जागृति लाने का काम करते हैं और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करते हैं और कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान बनाने का काम करते हैं जिन्होंने हम सब कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने का काम किया है हम लोगों को इस संगठन के माध्यम से बोलने का अधिकार देने का काम किया है ऐसे एक अपने संगठन के नेताओं को भी आभार प्रकट करना चाहते हैं और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर उपाध्यक्ष सुनील जाटव शेर सिंह सचिव सोनम सोनी एवं बबीता देवी एवं शर्मा देवी एवं सलमा जी एवं प्रतिमा जी एवं गोविंद सिंह जी एवं अनीता बिष्ट एवं शहर प्रवक्ता दीपक टम्टा एवं पार्वती देवी एवं रमेश कुमार आदि अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button