News UpdateUttarakhand
अखण्ड पाठ साहिब का हुआ शुभारंभ
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु अमरदास जी के तत्वावधान में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी पहले प्रकाश पुरव एवं गुरु अरजन देव जी के गुरता गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब के नये सुन्दर बने हाल में गुरु साहिब का प्रकाश कर श्री अखण्ड पाठ साहिब की आरम्भता की गई जिसके भोग सात सितम्बर को प्रातः डाले जायेंगे।
प्रातः नितनेम के पश्चात गुरु साहिब को पूर्ण संम्मान के साथ पंज प्यारों की अगुआई में शब्द गायन करते हुए नये हाल में बिराजमान किया गया, अरदास के पश्चात हुकुमनामा हम अंधुले अन्ध विखराते क्यों चालह गुर चाली ष्एवं शब्द ष्कौन जाने गुण तेरे का गायन संगत ने मिल कर किया।
गुरुघर के सेवादार भाई गुलशन सिंह ने कहा कि प्रातः इसी उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकलेगी एवं श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले जाएँगे एवं 7 एवं 8 सितम्बर को रात्रि के कथा-कीर्तन दरबार सजेंगे। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका इस अवसर पर जसबीर सिंह, गुलशन सिंह टोनी, पलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरबख्श सिंह बक्शी, चरणजीत सिंह, खेमजीत सिंह, मनमोहन सिंह एवं मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।