ऐसा कांग्रेसी नेताओं ने क्या किया जो पार्टी को सफाई देने पर मजबूर होना पड़ा
नई दिल्ली । ब्रिटेन में कांग्रेस के नेताओं द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने पर पार्टी ने सफाई दी है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा भारत का आंतरिक मामला है। बता दें कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर मुद्दे पर कॉर्बिन से बात की थी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के ब्रिटिश प्रतिनिधियों के साथ काफी अच्छी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में हमने कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा की। तनाव को तुरंत कम किए जाने की जरूरत है और क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे हिंसा और डर का दौर खत्म होना चाहिए।
भाजपा ने कांग्रेस से मांगा था जवाब भाजपा सरकार ने ने कॉर्बिन के इस बयान को बेहद गंभीरता से लिया है। भाजपा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी से इस पर जवाब मांगा था और कांग्रेस ने भी जवाब देने में देरी नहीं की है। भाजपा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि डर उत्पन्न करने वाला! देश की जनता कांग्रेस पार्टी से सफाई चाहती है कि उनके नेताओं ने विदेशी नेताओं से क्या चर्चा की है? भारत की जनता कांग्रेस पार्टी को उनकी इस धोखेबाजी के लिए करारा जवाब देगी।गौरतलब है कि हरियाणा और महाराष्ट्र समेत तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को कांग्रेस पर बैठे बिठाए हमला करने का एक मौका मिल गया है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने भी डैमेज कंट्रोल करने में देरी नहीं की है।