अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिए किश्चियन मिशेल के पकड़े जाने के बाद से कांग्रेस में बौखलाहटः-किरन रिजजू
मसूरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजजू ने कहा कि अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिए किश्चियन मिशेल के पकड़े जाने के बाद कांग्रेस घबराई हुई है। कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घपले-घोटालों का धीरे-धीरे पर्दाफाश हो रहा है। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करने के बाद किरन रिजजू पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि किसकी सरकार होगी, यह फैसला जनता करेगी। इससे पहले अकादमी के संपूर्णानंद सभागार में आयोजित 93 वें फाउंडेशन कोर्स के 370 प्रशिक्षु अफसरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का कार्य है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए युवा अधिकारी देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मसूरी के सौंदर्य से अभिभूत रिजजू ने कहा कि मैं पहाड़ का रहने वाला हूं और पहाड़ मुझे भाते हैं। देर शाम वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।