AdministrationBusinessEducationNews UpdateUttarakhand

अग्रणीय बैंक के अधिकारियों एवं अन्य बैंक के प्रबन्धकों तथा सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखांकन टीम को दिया गया प्रशिक्षण

देहरादून।  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं व्यय रामजीशरण शर्मा की  अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला अग्रणीय बैंक के अधिकारियों एवं अन्य बैंक के प्रबन्धकों तथा सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखांकन टीम को प्रशिक्षण दिया गया।

      अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान निर्वहन किये जाने वाले दायित्वों एवं जिम्मेदारियों को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने समस्त बैंक के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को निर्देश दिए  बैंक में जमा होने वाली संदिग्ध राशि की जानकारी के साथ ही एटीएम तक पंहुंचाई जाने वाली नकदी वाहन की सूचना सहित रूटचार्ट की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले आवेदकों का अलग से बैंक खाता खोला जाएगा, जिसका समय-समय पर मिलान व्यय टीम द्वारा किया जाना है।  इस अवसर पर सम्बन्धित टीमों को उनके दायत्विों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।

      इस अवसर मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, मुख्य प्रबन्धक जिला अग्रणीय बैंक राजीव भाटिया, वरिष्ठ वित्त अधिकारी आबकारी सुरेन्द्र तोमर, सलाहकार राजीव गुप्ता, लेखाकर भरत सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एस.वी.आर जाफरी, लेखाकार प्रदीप कमार दीपक भट्ट आदि अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button