Uttarakhand

अगर आप मसूरी जाने की योजना बना रहे हैं तो एक बार रूट प्लान को भी जान लें

दिनाँक 30-31/12/20 व दिनाँक 01/01/2021 को मसूरी का ट्रैफिक रुट प्लान निम्नवत रहेगा:-
1-          देहरादून से आने वाला ट्रैफिक मेन रोड से किंक्रेग आयेगा, वहां से लाईब्रेरी को जाने वाला लाईब्रेरी  की तरफ जायेगा तथा पिक्चर पैलेस वाला पिक्चर पैलेस और लण्ढौर ध् लाल टिब्बा वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलैस होते हुये वाया घण्टाघर ध्मलिंगार को जायेगा ।
2-         मसूरी मे आने वाले वाहनों में से फोर वीलर के लिए लाईब्ररी मे एमडीडीए पार्किंग, तथा कैम्प्टी स्टैण्ड पार्किंग तथा टू वीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल मे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी । पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मन्दिर के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग एवं टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।
3-        लाल टिब्बा से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक मलिंगार तिराह से पुरानी टिहरी रोड से होते हुये बाटाघाटध्वुडस्टोक स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुये जे0पी0 बैण्ड से वन वे व्यवस्था से बालोंगंज होते हुये देहरादून जाएगा ।
4-        देहरादून जाने वाला समस्त ट्रैफिक जे0पी0 बैण्ड से वाया बालोंगंज होते हुये देहरादून जाएगा ।
5-         पिक्चर पैलेस से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक बडे मोड से होते हुये वाईनबर्ग एलन स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुये जे0पी बैण्ड वाया बार्लोंगंज से देहरादून जायेगा ।
6-        पिक्चर पैलेस स्थित होटलों को जाने वाले वाहन  पिक्चर पैलेस बेरियर से ग्रीन चैक तथा ग्रीन चैक से कैमल्स बैक रोड से हो कर अपने अपने होटलों पर पहुंचेगे तथा अपना वाहन सम्बन्धित होटलों की पार्किंग पर पार्क करेंगे या निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग करेंगे ।
7-         माल रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी तथा माल रोड पर किसी भी स्थिति मे कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा ।
*2- अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति -*
दिनांक 30/31-12-2020 को नववर्ष की पूर्व संध्या तथा दिनांक 1-1-2021 को नव वर्ष के अवसर पर मसूरी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुचने की संभावना के दृष्टिगत शांति/कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा आने वाले पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है। उक्त पुलिस बल दिनांक 29-12-20 की रात्रि से दिनांक 1-1-2021 तक मसूरी क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त रहेगा इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी मसूरी तथा प्रभारी निरीक्षक मसूरी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को नियुक्त कर स्वयं नियमित रूप से उक्त स्थानों पर भ्रमण कर शांति/कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button