News UpdateUttarakhand

अगापे मिशन स्कूल ऋषिकेश ने अपना वार्षिक उत्सव एवं क्रिसमस सेलिब्रेशन मनाया

ऋषिकेश। अगापे मिशन स्कूल ऋषिकेश ने अपना वार्षिक उत्सव एवं क्रिसमस सेलिब्रेशन मनाया। यह कार्यक्रम अगापे मिशन स्कूल गुमानीवाला, ऋषिकेश में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओलिवर रिंकर बीडब्लूटी जर्मनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना पर नृत्य किया। वहीं अगापे मिशन स्कूल के संस्थापक एवं अध्यक्ष वी एस भंडारी ने अपना संदेश वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बच्चों को दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा इतनी शक्ति हमें देना , चंदा चमके, गढ़वाली डांस, गुजराती डांस, लूंगी डांस एवं इंग्लिश प्ले क्वीन एस्थर के साथ-साथ अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में प्रिंसिपल रमीनी भंडारी ने स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों को सम्मानित किया। वही स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत भंडारी ने उपस्थित सभी अतिथियों, अध्यापकों, मौजूद माता-पिता एवं मीडिया को धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का समापन शैलेंद्र डेविड द्वारा एक प्रार्थना के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button