आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोष्ठी का आयोजन
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर जनपद देहरादून में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गई है जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्लिमेंट टाउन पुलिस समस्त थाना क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, दुकानों के आगे गोले बनवाने एवं सोशल डिस्टेंस के फ्लेक्स लगवाने हेतु लाउडहेलर से अनाउंसमेंट किया गया इसके साथ ही द्वारा थाना क्लिमेंटाउन में थाना क्षेत्र के समर्थ प्रधान, पार्षद, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सोसाइटी अध्यक्षों के साथ गोष्टी की गई *जिसमें आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रत्येक दुकानदार, होटल/बार मालिक, ढाबा संचालक को सोशल डिस्टेंसिंग हेतु फ्लेक्स लगवाने, sanitzer का प्रयोग करने, दुकानों में आने वाले घर ग्राहकों के बीच में सोसाइटी सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाने हेतु सख्त हिदायत दी गई *इसके अतिरिक्त सभी व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक रात्रि चौकीदार/ गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी अपील की गई* क्योंकि सर्दियों का मौसम आने वाला है जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय ना घटित हो सके।