News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
प्रशासन अलर्ट, 8,000 प्रवासी पहुंचे टिहरी
टिहरी। कोरोना वायरस संक्रमण की दृष्टि से ग्रीन जोन सबसे सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में ग्रीन जोन जनपद टिहरी में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। जनपद की सीमाओं पर आवागमन कर रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान 8,000 से अधिक प्रवासी टिहरी पहुंच चुके हैं।
ग्रीन जोन में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। ऐसे में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा चैराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसे अलग किया जा सके। वहीं पुलिस प्रवासियों को जागरूक करने और लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दे रही है, जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें। वहीं उप जिलाधिकारी पंचराम चैहान ने बताया कि 8,000 से अधिक प्रवासी टिहरी आए हैं। इनमें से कई प्रवासी अपने वाहन तो कोई सरकारी वाहनों से लाए गए हैं। उनको पहले थर्मल स्कैनिंग करवाने के बाद होम क्वोरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं।