अद्भुत शादी: करोड़पति नन्हें मुन्नों का “शादी रोका”… जिसके बारे में सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान
रूड़की। शादियां तो आपने बहुत देखी-सुनी होंगी. कुछ शादिया अपने रंग-ढंग के कारण चर्चा में आती हैं तो कई शादियों पर होने वाले खर्च चर्चाओं में रहते हैं, जैसे हाल ही में चमोली जिले के औली में एनआरआई गुप्ता बंदुओं के बेटों की 200 करोड़ की शादी देश-विदेश की सुर्खियों में रही. वहीं ऐसा ही कुछ रुड़की के टोडा खटका गांव में हुआ शादी से जुड़ा एक आयोजन लोगों को अचंभित कर रहा है ऐसा इसलिये, क्योंकि इस आयोजन में वो सब हुआ जो शादी समारोह के दौरान होता है. लड़का भी था, लड़की भी थी और साथ में ढेर सारा सामान भी था. हालांकि, दोनों की शादी नहीं थी. दरअसल, ये एक रोका समारोह था. ऐसे समारोह के बारे में आजतक न तो आपने सुना होगा और न ही कहीं देखा होगा
इस कार्यक्रम में दो चीजों से सभी का ध्यान खींचा पहली चीज, लड़का और लड़की की उम्र और दूसरी चीज, लड़की के परिवार द्वारा दिया गया सामान. आमतौर पर शादी के मौके पर ही लड़की के परिवार की ओर से उनकी इच्छानुसार लड़के वालों को तोहफे या अन्य सामान दिया जाता है लेकिन रोके के दौरान ही हरिद्वार जिले के टोडा खटका गांव में इतना सब दिया गया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। लड़का-लड़की की उम्र महज 11 साल है. ये वो उम्र है जब उन दोनों को ही शादी या रोके का मतलब तक पता नहीं होगा इन उम्र में दोनों का रोका कर दिया गया है, हालांकि, शादी तभी होगी जब दोनों सही उम्र में पहुंच जाएंगे लड़की के पिता का नाम है हाजी शमशाद, जो टोडा खटका गांव में रहते हैं उन्होंने लादपुर गांव निवासी परिवार संग अपनी बेटी का रिश्ता जोड़ा है. लड़के वालों को जो गिफ्ट मिले हैं उसमें पांच बाइकें शामिल हैं, जिसमें 2 बुलेट एनफील्ड, 1 सुपर स्प्लेंडर, 2 स्प्लेंडर और एक साइकिल है. इसके अलावा एक घोड़ी, एक भैंस, 5 लाख रुपए नकद और 6 लाख रुपए के जेवरात लड़के के परिवार वालों को दिए गये हैं. ये तोहफे तो केवल रोका होने पर दिये गए हैं. शादी के दौरान लड़के को फॉर्च्यूनर कार देने की बात भी सामने आई है. ये रोका इस समय इलाके में चर्चा का विषय बना है. भविष्य में क्या होगा, पता नहीं. लेकिन फिलहाल जो कुछ भी इस रोके के दौरान हुआ है वो बड़ी-बड़ी शादियों में भी देखने को नहीं मिलता हैं