News UpdateUttarakhand

अभिनेता संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव ने दून में केएसएम फिल्म प्रोडक्शंस के लिए शुरू की शूटिंग

देहरादून। देहरादून के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर कुनाल शमशेर मल्ला के प्रोडक्शन हाउस केएसएम फिल्म प्रोडक्शंस ने अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म 5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे की शूटिंग देहरादून में शुरू कर दी है। आगामी फीचर फिल्म में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेताओं में संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, विक्टर बैनर्जी,  कविन दवे, सारिका सिंह दवे, किरण दुबे और मानिनी मिश्रा मुख्य किरदार निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसके एसोसिएट डायरेक्टर अरविंद आलोक हैं। इस फिल्म में कुनाल अभिनेता के रूप में भी दिखाई देंगे।
5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डेश् की कहानी देहरादून स्तिथ एक स्कूल में स्थापित की गई है, जिसमें शिक्षकों और छात्रों के बीच प्यार, दोस्ती और करियर की उंच नींच को बड़े सजल तरीके से दर्शाया जायेगा, और यह कहानी दोस्ती, सम्मान और उत्कृष्टता का उदाहरण देगी। मुंबई के प्रसिद्ध स्टार कास्ट के अलावा, फिल्म में ज्यादातर देहरादून से प्रतिभाशाली अभिनेता वे अभिनेत्री होंगे, जिनमें मलिहा मल्ला, ऋषभ खन्ना, अनुराग वर्मा, अभिषेक मैंडोला, कुसुम मैंडोला, अंजलि नॉरियाल के साथ ओलंपस हाई स्कूल के छात्र और स्टाफ शामिल होंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए, निर्देशक और अभिनेता कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा, हम 5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे के पहले फेज की शूटिंग के लिए बहुत खुश हैं। फिल्म की कहानी से लेकर कास्टिंग, संगीत एवं फिल्मांकन स्थानों तक, हर चीज पर पूरी टीम द्वारा बहुत सावधानी से विचार किया गया है। मैं मानता हूँ कि एक बार रिलीज होने के बाद, यह फिल्म देहरादून और उत्तराखंड के रंगों को शानदार ढंग से दर्शाएगी और परदे पर जादू बिखेरेगी। हैप्पी टीचर्स डे की शूटिंग पर अपने विचार साझा करते हुए, अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा, ष्मैं केएसएम फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा श्5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। एक गायक, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, शिक्षाविद्, होने के नाते कुनाल मल्ला देहरादून के एक बहुप्रतिभाशाली रत्न है। अपनी शूटिंग के दौरान, मैंने देखा है कि उनके स्कूल में सांस्कृतिक और अनुशासित मूल्य हैं जो आमतौर पर इन दिनों स्कूलों में नहीं देखने को मिलते। कुनाल ने कुछ समय पहले मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई थी और इसकी क्षमता को भांपते हुए , मैंने एक बार में फिल्म के लिए हां कह दी थी। मुझे पूरी उम्मीद है की रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छा प्रदर्शन करेगी।
फिल्म में अपनी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, अभिनेता अतुल श्रीवास्तव ने कहा, ष्मैं तीसरी बार देहरादून में शूटिंग कर रहा हूँ और मुझे इस छोटे और सुकून भरे शहर से बेहद प्यार है। हैप्पी टीचर्स डे भावनाओं से भरी एक ठोस फिल्म है और इसकी कहानी का विषय बहुत दिलचस्प है। कुनाल इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इतने शानदार क्रू को नियुक्त किया है और फिल्म में उत्कृष्ट कास्टिंग मौजूद है। मुझे कहना होगा कि कुनाल काफी सराहनीय काम कर रहे हैं और उनकी फिल्म निश्चित रूप से सुपरहिट होगी। फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका निभाते हुए, अभिनेता ऋषभ खन्ना ने कहा, ष्मैं फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में से एक निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ और मुझे यह जीवन बदल देने वाला अवसर प्रदान करने के लिए कुनाल मल्ला जी का बेहद आभारी हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button