पांच दुकानों में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने चोरी की लगातार हो रही वारदातों का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पिछले दो दिनों में लगातार पांच दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में नेपाल निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने परचून की दुकान में की गयी चोरी का सामान बरामद किया है।
दीपावली की रात को तीन दुकानों में और बीती रात को दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। वारदातों के बाद से लगातार पुलिस आरोपी को तलाश रही थी। घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सतर्क कर दिया था। कोतवाल विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट ने बुधवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी अनिल चैधरी पुत्र राजाराम चैधरी निवासी ग्राम गुरु दयालपुर थाना खजुरा जिला बांके नेपाल को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने काले रंग का बैग, चांदी का सिक्का, चार सौ पचास रुपये की नगदी, एक एटीएम कार्ड व एक खुखरी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। 13 दिन पहले वह देहरादून आया था और काम तलाश रहा था। काम नहीं मिलने पर वह विकासनगर आया, जहां उसके पास पैसे नहीं थे। रात को फुटपाथ पर सोता है। काम न मिलने पर चोरी की वारदातें करने लगा। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम करने के साथ ही आर्म्स ऐक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीम में चैकी प्रभारी किशन देवरानी, एसआई राजनारायण व्यास, कांस्टेबल पूरण राणा, सचिन कुमार, कपिल रावत आदि शामिल रहे।