AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

अभिनव योजना का क्रियान्वयन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्षेत्रों में आने वाले हाई रिस्क क्षेत्रों (मलिन बस्तियों) के परिवारों में किया जायेगा :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी

देहरादून।  वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नई Scheme / अभिनव योजना MCP (Mother and Child Protection Card) Awareness Activity की जा रही हैं जिसका क्रियान्वयन माह जनवरी, 2023 में प्रस्तावित हैं।
    अभिनव योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी। जागरूकता के अन्तर्गत लाभार्थी को स्वास्थ्य मिशन के तहत दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं हेतु मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड दिया जाता है जिसमें लाभार्थी द्वारा प्राप्त की गयी सेवाओं की जानकारी दर्ज की जाती है एवं सेवायें प्राप्त करने हेतु जानकारी कार्ड में अंकित रहती है।
मातृ एवं शिशु कार्ड से होने वाले लाभ:
1. शिशुओं के टीकाकरण की जानकारी 2. शिशु को होने वाले लाभ :
(i) नवजात शिशु की देखरेख एवं उसे होने वाले खतरों के बारे में जानकारी। (ii) शिशु को होने वाले रोगों एवं उनके रोकथाम के बारे में जानकारी।
3. गर्भवती माताओं को होने वाले लाभ : (i) प्रसव पूर्व देखभाल के बारे में जानकारी।
(ii) गर्भावस्था के समय देखभाल के बारे में जानकारी (iii) प्रसव पश्चात देखभाल के बारे में जानकारी।
4. परिवार नियोजन :
(i) परिवार नियोजन एवं उसे अपनाने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी। 5. जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना, प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के
(ii) परिवार नियोजन के तरीके।
      इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनोज उप्रेती द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अभिनव योजना का क्रियान्वयन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्षेत्रों में आने वाले हाई रिस्क क्षेत्रों (मलिन बस्तियों) के परिवारों में किया जायेगा। परिवार के लाभार्थी को मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड की जानकारी दी जायेगी। तत्पश्चात मेडिकल कालेज की टीम द्वारा जागरूक लाभार्थीयों का साक्षात्कार किया जायेगा एवं सबसे जागरूक लाभार्थी को रूपये 1000/- का गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जायेगा। ऐसे लाभार्थी को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जायेगी, जो निम्न श्रेणी के अन्तर्गत आते है:
     जिनके दो से अधिक बच्चे न हो, बच्चे की उम्र 05 वर्ष से कम हो, व परिवार गरीबी रेखा से नीचे कीश्रेणी में आता है एवं उसका सत्यापन क्षेत्र के वार्ड मेम्बर द्वारा किया गया है।
     जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० वन्दना सेमवाल द्वारा अवगत कराया गया कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त करने हेतु यह कार्यक्रम अत्यधिक उपयोगी एवं महत्वपूर्ण हैं। इस कार्यक्रम से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी एवं स्वास्थ्य सेवायें लेने हेतु लोग चिकित्सालयों में आयेंगे।
     इस कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 10 नवम्बर, 2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग अधिकारी, 107 चन्दर नगर देहरादून के कार्यालय सभागार में शहरी क्षेत्र देहरादून में कार्यरत 12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 02 समन्वयक, 12 पी. एच. एम. 50 ए.एम.एम. एवं 10 आशा फैलिसिलिटेटर को MCP Card जागरूकता गतिविधि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
      प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ० बन्दना सेमवाल, नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र डॉ० प्रदीप राणा, सिटी अर्बन हैल्थ ऑफिसर श्री राकेश बिष्ट, देवेन्द्र पंवार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button