Uttarakhand
आत्महत्या के दुष्प्रेरण में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 13. 6 .2020 को वादी फतेह सिंह निवासी लखन वाला थाना सहसपुर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र चौकी सभावाला मैं अपनी पुत्री ममता पत्नी राजवीर निवासी सभावाला थाना सहसपुर की गुमशुदगी के संबंध में दिया गया जिस आधार पर चौकी हाजा पर नील/2020 गुमशुदा महिला ममता कायम किया गया। दौराने विवेचना गुमशुदगी दिनांक 17 जून 2020 को गुमशुदा महिला ममता का शव ढकरानी इंटेक् शक्तिनगर से विकास नगर पुलिस को बरामद हुआ बरामद शव का चौकी प्रभारी सभावाला किशन देव रानी द्वारा पंचायत नामा मूर्तिव कर शव को वास्ते पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। दिनांक 17 जून 2020 को मृतक ममता के परिजनों द्वारा एक प्रार्थना पत्र मृतका के ससुराल वालों के विरुद्ध दिया जिसकी जांच प्रार्थना पत्र के बाद थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 195/2020 धारा 306 भा द वि बनाम राजवीर पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्रवाई के आधार पर आज दिनांक 1/2/2020 को अभियुक्त राजवीर पुत्र रामशरण निवासी सभावाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 40 वर्ष सर्वे चौक से कारण गिरफ्तारी बताकर किया गया पता मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से अभियुक्त को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार से सुद्दोवाला भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
राजवीर पुत्र रामशरण निवासी सभावाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 40 वर्ष।