Uttarakhandजन संवाद

झूठे, भ्रामक, जनभावनाओं से खेलने, अफवाह फैलाने वाले और आक्रोश फैलाने वाले यूट्यूब पर खबरी चैनल

आज यूट्यूब पर खबरे देख रहा था कि अचानक एक चैनल पर ध्यान गया। चैनल का नाम था, बुलंद भारत , knowledge with Deep. ऐसे और भी कई चैनल यूट्यूब पर कुकुरमुत्ता की तरह पैदा हो रहे हैं।
खबर के कई टाइटल देखकर मैं चौक गया। टाइटल ऐसे की वीडियो देखने से पहले दिल की धड़कने बढ़ जाये। आप भी एक बार नजर डालिए।
1.” मोदी कैबिनेट ने लिया योगी से इस्तीफा। योगी दिल्ली रवाना “
२ “मोदी की माता जी ने सौपी राहुल को CD, मोदी का खोला कच्चा चिट्ठा “
३ ” लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी को लताड़ा ये क्या हाल कर दीया देश का “
” यशोदा बेन ने खोल दी मोदी की पोल “
और भी बहुत से झूठे, भ्रामक, जनभावनाओं से खेलने वाले, अफवाह फैलाने वाले और आक्रोश फैलाने वाले खबरों के टाइटल देखने को मिल जाएंगे।
      अफसोस होता है ऐसी पत्रकारिता पर। कौन पत्रकार है जो ऐसे जनता को गुमराह करने वाले शीर्षक देकर देश के प्रधान मंत्री उनकी माताजी, लालकृष्ण आडवाणी देश के पूर्व उप प्रधान मंत्री, माननीय अटल जी जैसे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम कर रहा है। क्या किसी पत्रकार को ऐसी बदतमीजी की छूट मिली हुई है? आखिर आपके विचार कुछ भी हों, एक पढ़े लिखे पत्रकार को सभ्यता की सीमा का ख्याल तो रखना चाहिए। देश मे बहुत से पत्रकार है जो सरकार के घोर विरोध में बोलते है और लिखते भी है लेकिन इतनी धृष्टता किसी ने नही दिखाई। क्या ऐसे भोंडे पत्रकार को देश द्रोही कहना या देश का महा बदतमीज कहना अथवा असामाजिक ठहराना अनुचित होगा? क्यो ऐसे किसी भी पत्रकार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नही होनी चाहिए जो पूरी बिरादरी को शर्मसार कर रहा हो चंद सिक्को के लिए? यूट्यूब पर भी शिकंजा कसा जाना चाहिए। सरकार कोई भी हो लेकिन इस प्रकार के कृत्य देश हित मे अनुमन्य नही हो सकते। ऐसे अपराधों का भी स्वतः संज्ञान लिया जाना चाहिए। यह अपराध किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही पूरे देश के प्रति गंभीर अपराध है।
लेखकः- ललित मोहन शर्मा
चेयरमैन
बिल्ड इंडिया फोरम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button