आतंकी बने बेटे से माता-पिता की, उसे घर वापस लौट आने की अपील
श्रीनगर । अनंतनाग में अशरवारा कनलवान के रहने वाले 70 वर्षीय गुलाम मोहम्मद ने अपनी पत्नी संग मिलकर सोशल मीडिया पर अपने बेटे से लौटने की अपील की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गुलाम मोहम्मद अपने बेटे रोशन जमीर को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि हम तुम्हारे बिना कैसे जी पाएंगे।अनंतनाग के एक बुजुर्ग दपंती ने आतंकी बने अपने बेटे से वापस लौटने की अपील की है। मेरे बेटे, खुदा के वास्ते घर लौट आओ। तुमने हम सभी को मुसीबत में डाल दिया है। हम कैसे जिंदा रहें? मैं खुद कई बीमारियों से पीड़ित हूं। तुम्हारी मां भी दिल की मरीज है। क्या हमने तुम्हें इसी दिन के लिए पाला था?
एक माह पहले बना आतंकी एसएसपी अनंतनाग मोहम्मद अल्ताफ खान ने बताया कि रोशन जमीर करीब एक माह पहले आतंकी बना है। बीते साल उसका चचेरा भाई हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। उसने ही रोशन को पहले अपना ओवरग्राउंड वर्कर बनाया और उसके बाद उसे सक्रिय आतंकी। आतंकी बनने से पहले रोशन एक जेसीबी मशीन चालक था, जबकि उसके पिता ट्रैक्टर चालक हैं।
घर से लापता युवक बना आतंकी उधर, दक्षिण कश्मीर के त्राल निवासी एक और युवक ने सोशल मीडिया पर हथियारों संग अपनी तस्वीर अपलोड कर आतंकी बनने का गुरुवार को ऐलान किया। गत शुक्रवार शाम को त्राल से सटे हरीपरिगाम गांव का 22 वर्षीय मोहम्मद शारिक वानी अचानक घर से गायब हो गया था। गुरुवार को सोशल मीडिया पर मोहम्मद शारिक की हथियारों संग एक तस्वीर वायरल हुई है। इसके जरिये उसने आतंकी बनने का ऐलान किया है। अधिकारियों ने बताया कि वह जैश-ए- मोहम्मद का हिस्सा बना है। वह बीएससी लैट टेक्नोलॉजी में अंतिम वर्ष का छात्र था।