News UpdateUttarakhand

आप के सीएम पद प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने अपने गंगोत्री दौरे में कई गांवों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क

उत्तरकाशी। कर्नल कोठयाल जी अपने 6 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया।अपने इस  दौरे के दौरान उन्होंने मातली, अठाली, कंसेन, लदारी ,आदी गांवों में जाकर  डोर टू डोर जन सम्पर्क किया और लोगों को आप की नीतियां और अरविंद केजरीवाल की गारंटियों के बारे में बताया। इस मौके पर गांवों में आप को लेकर   जबरदस्त उत्साह नजर आया। सभी ग्रामीण अपने अपने घरों मैं कोठयाल जी के इंतजार में खड़े दिखे और एक सोच जो कर्नल अजय कोठियाल  जी ने शुरू की है उत्तराखंड नव निर्माण की उस मुहिम में लोगो ने साथ देने का वादा किया।
आज अपने उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे कर्नल कोठियाल ने डुंडा ब्लॉक के अठाली गावं पहुंचे जहां उन्होंने देवता के दर्शन करते हुए आशिर्वाद लिया और फिर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। सबसे पहले  वो स्थानीय पूर्व फौजी राजेन्द्र राणा के आवास पर पहुंचे जिन्होंने कर्नल कोठियाल को कई अन्य स्थानीय लोगों से मिलवाया। इस गांव में कई भूतपूर्व सैनिक रहते हैं जिनसे आज कर्नल कोठियाल ने मुलाकात की  और उन्हें प्रदेश के नवनिर्माण में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान गांव भ्रमण के दौरान उन्होंने कई बुजुर्ग ,युवा और महिलाओं के साथ भी मुलाकात की और उन सभी को आप पार्टी की गारंटियों से रुबरु करवाया। उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवारी को आप पार्टी को वोद देकर प्रदेश के नवनिर्माण का सपना साकार करें।
इसके बाद उन्होंने उत्तरकाशी में उत्तराखंड प्रकोष्ठ अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेमी और उनकी पूरी टीम का अपनी विधानसभा में जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब लगातार लोगों का बढता कुनबा इस बात का गवाह है कि आप की नीतियों से प्रदेश की जनता लगातार प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जो विकास कार्य आप की सरकार ने किए हैं उसके चर्चें अब उत्तराखंड में भी खूब हैं। आज उत्तराखंड के लोग यह जानते हैं कि दिल्ली मे जैसे कार्य हुए हैं वैसे ही कार्य उत्तराखंड में भी पूरे हो सकते हैं लेकिन इसके लिए सत्ता में आप पार्टी को लाना बहुत जरुरी है। इसके बाद यहां से वो मातली गांव पहुंचे ,जहां उन्होंने कपिलमुनी महाराज जी का आशिर्वाद लिया। इस दौरान गांव के लोगों ने कर्नन कोठियाल को अपने बीच पाकर काफी उत्तसाहित नजर आए । लोगों ने कर्नल कोठियाल का भव्य स्वागत किया ।यहां पहुंचकर भी कर्नल कोठियाल ने डोर टू डोर प्रचार किया और कई गांव के लोगों के मुलाकात करते हुए उन्हें आप पार्टी की भावी नीतियों के बारे में समझाया। उन्होंने लोगों को बताया कि आप ने 5 गारंटी उत्तराखंड की जनता को दी हैं जिसने अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग जुडकर अपना पंजीकरण करवा चुक हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग कांग्रेस बीजेपी से परेशान हो चुक हैं और अब लोग बदलाव चाहते हैं। आज आप पार्टी एक मजबूत विकल्प बनकर लोगों के बीच मौजूद  है और उन्हे पूरा विश्वास है कि 14 फरवरी को भारी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पहुंचकर आप पार्टी को वोट देंगे। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पुष्पा और संघटन मंत्री दिनेश सेमवाल साथ में मौजूद रहे। पुष्पा द्वारा बताया गया कि गंगोत्री ही नही पूरे उत्तराखंड मै आम आदमी के पक्ष मे माहौल बना हुआ है 21 बर्षाे से बीजेपी, और कांग्रेस ने राज किया और इस प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है अस्पतालो की बुरी दशा ,स्कूलों के हाल बुरे,नौजवान आज पलायन को मजबूर ,रोजगार सृजन की  कोई सोच नही, उन्होंने कहा,2022 में समस्त जनता कोठियाल जी को मजबूत करने का काम करेगी और आप की सरकार उत्तराखंड में बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button