आप नेता रविंद्र आनंद ने किया कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कैंट विधानसभा के गोविंदगढ़ क्षेत्र में लोगों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह देखने को मिला। रविंद्र आनंद रविवार को कैंट विधानसभा के गोविंदगढ़ क्षेत्र श्रीरामपुरम हरे कृष्णा विहार एवं गोविंदगढ़ की विभिन्न कालोनियों में जनसंपर्क करने अपनी टीम के साथ उतरे।
इस दौरान लोगों ने भी खुल कर उनसे अपनी मन की बात साझा की और कहा कि पिछले 21 सालों में वे दोनों ही पार्टियों को देख चुके है, मौका दे चुके है लेकिन दोनों ही पार्टियों ने उनके साथ धोखा किया है और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। इस पर रविंद्र आनंद ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और दिल्ली मॉडल को उत्तराखण्ड में लागू करने की बात कही। जिसमें 300 यूनिट मुुफत बिजली प्रति माह उत्तराखण्ड के हर परिवार को देने की बात कही साथ ही आप की उत्तराखण्ड में सारकार बनते ही एक लाख नौकरियां पहले छह माह में उत्तराखण्ड वासियों के दी जाएगी और नौकरी लगने तक पांच हजार रूपये महीना बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा रविंद्र आनंद ने लोगों को बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भी यदि कोई सारकार काम कर सकती है तो वो आम आदमी पार्टी की सरकार कर सकती है। दिल्ली मॉडल पर उन्होंने विषेश ध्यान देते हुए बताया कि दिल्ली में सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूलों से बेहतर हो चुके है। दिल्ली के आस पास के प्रदेशों में यदि कोई व्यक्ति ज्यादा बीमार होता है तो दिल्ली ही रेफर किया जाता है कि वहां स्वास्थ्य सेवाएं अन्य प्रदेशो के मुकाबले उत्तम है। प्रचार करने वालों में प्रगति मान राजीव कुमार, ललित शर्मा, मोहित कुमार, अरुण कुमार सूद, जितेंद्र बहल, रवि ठाकुर, विशाल बंसल, नवीन सिंह चौहान आदि मौजूद थे।