News UpdateUttarakhand

आप की रोजगार गारंटी योजना यात्रा की हुई शुरुआत

देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने की गारंटी की अरविंद केजरीवाल जी द्वारा की गई घोषणा को, आज आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने धरातल पर उतारकर रोजगार गारंटी यात्रा के रुप में इसकी शुरुआत की। नैनीताल विधानसभा पहुंचे कर्नल कोठियाल ने मां नैना देवी के दर्शन कर उनका आशिर्वाद प्राप्त कर इस यात्रा का शुभारंभ किया। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया और वरिष्ठ आप पदाधिकारियों के साथ नैनीताल पहुंचे कर्नल कोठियाल ने इस यात्रा का आज विधिवत आगाज किया। नैना देवी के दर्शन के बाद कर्नल कोठियाल गांधी चौक पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान  गांधी चौक पर भी सैकडों आप कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया,कार्यकर्ता कर्नल कोठियाल का स्वागत जय बद्री जय केदार, कर्नल कोठियाल अबकी बार नारों से लगातार उनका भव्य स्वागत करते रहे। जिसके बाद सैकडों समर्थकों और भारी भीड के बीच कर्नल कोठियाल और आप प्रभारी दिनेश मोहनिया रथ पर सवार हुए, जहां मौजूद भारी भीड ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कर्नल कोठियाल और आप प्रभारी ने रथ पर चढकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान नारियल फोडकर बेरोजगार युवाओं द्वारा इस रथ का फ्लैग ऑफ कर इसे रवाना किया गया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि, आप पार्टी जो भी वादा करती है ,उस वादे को धरातल पर उतारकर ही दम लेती है। उन्होंने कहा कि, हमने जो वादे किए हैं उनके बारे में प्रदेश की जनता को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि, जब हमारी पार्टी ने मुफ्त बिजली गांरटी  योजना की शुरुआत की थी, तब भी हमारे हजारों कार्यकर्ता प्रदेश के गांव गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी कि, कैसे उन्हें प्रतिमाह आप की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने रोजगार गांरटी यात्रा के बारे में कहा कि, इस यात्रा को प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के निकाला जाएगा और इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और जनता को अरविंद केजरीवाल जी द्वारा किए गए सभी 6 वादों के बारे में बताया जाएगा कि, कैसे आप की सरकार बनते ही इन घोषणाओं के तहत आप पार्टी की सरकार प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के साथ बेरोजगारी भत्ता भी देगी। उन्होंने कहा ये दोनों दल रोजगार के नाम पर प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा कर रहे हैं उन्होंने कहा, बीजेपी राज में आउट सोर्स कंपनियों की सरकार के साथ मिलकर मिली भगत चल रही है,जिससे यहां के युवाओं से पैसे लेकर उनके हक को मारा जा रहा है तो कांग्रेस पहले ही मान चुकी वो 1 लाख नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं को नहीं दे सकती जबकि आम आदमी पार्टी  की नीतियां स्पष्ट हैं वो सरकार बनते ही 6 महीने में 1 लाख उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देगी। और आप पार्टी जो कहती है वो, करके दिखाती है,हम काम की राजनीति करते हैं और अब विपक्ष को भी मजबूरन काम की राजनीति करने के लिए विवश होना पड रहा है। इसके बाद कर्नल कोठियाल ने माल रोड पर आप कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा निकाली जिसको देखने और उनसे मिलने के लिए सैकड़ों लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा। लोगों के जोश को देखते हुए कर्नल कोठियाल ने भी लोगों को निराश नहीं किया और उनसे मुलाकात की। इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,सह प्रभारी राजीव चौधरी,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय,शिशुपाल रावत,दीपक बाली,समित टिक्कू,यूनुस चौधरी समेत सैकडों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button