News UpdateUttarakhand

आप ने किया दावा, भाजपा के 35 विधायक इस्तीफा देने को तैयार

हल्द्वानी। पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद से बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है। डैमेज कंट्रोल के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी के 35 विधायक जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। आम आदमी पार्टी के दावों पर गौर करें तो आने वाले दिनों में प्रदेश की बीजेपी में सियासी भूचाल आने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू का कहना है कि जिस तरह से बीजेपी के अंदर सियासी घमासान मचा हुआ है।  इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी में बगावत होनी है और 35 विधायक जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं।
आप प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा है कि जिस तरह से प्रदेश की सियासी समीकरण बिगड़ा है, इससे उत्तराखंड की छवि देश दुनिया में बिगड़ रही है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट उत्तराखंड के राजनीतिक हालातों पर हो रहे हैं, जो उत्तराखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब आपसी खींचतान में पूरी तरह से खत्म हो रही है। प्रदेश की जनता बीजेपी को किसी भी कीमत पर कबूल नहीं करेगी। उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम के एलान के बाद भले ही संवैधानिक संकट में विराम लग गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले कई नेताओं के चेहरे उतरे हुए हैं। नेतृत्व परिवर्तन के बाद नए चेहरे को लेकर असंतुष्ट नेताओं को मनाने की जुगत में पार्टी जुट गई है। हालांकि, बंशीधर भगत ने कहा है कि संगठन में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button