आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत ड्रोन कैमरों की मदद से रखी जायेगी सतर्क नजर
देहरादून। दिनांक: 04-01-2020 को आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा अपनी कतिपय मांगो को लेकर परेड ग्राउण्ड में प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया गया है। साथ ही रैली में प्रतिभाग करने वाली आंगनवाडी कार्यकत्रियो से अपील की गयी है कि वह शान्तिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन करने के लिये स्वतन्त्र हैं, परन्तु प्रदर्शन के दौरान यदि किसी भी प्रकार से शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त रैली के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं तथा सम्पूर्ण रैली मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों की मदद से सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। रैली के दौरान प्रभावित क्षेत्र को 03 जोन तथा 06 सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी को तथा प्रत्येक सैक्टर में निरीक्षक/थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण रैली मार्ग में शान्ति एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर तथा पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में 03 क्षेत्राधिकारी, 06 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 10 चौकी प्रभारी, 10 उ0नि0 तथा 90 आरक्षी/महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त 02 प्लाटून पुरूष तथा 02 प्लाटून महिला पी0ए0सी0, 01 वाटर कैनन तथा 01 टीयर गैस स्क्वाड को तैनात किया गया। रैली के दौरान प्रभावित मार्गों पर आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने हेतु आवश्यक रूट डाइवर्ट व्यवस्था की गयी है।