News UpdatePoliticsUttarakhand
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांटे माॅस्क व खाद्य सामग्री
देहरादून। आम आदमी पार्टी देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति सुरक्षा उपायों के तहत शहर के मोथरोवाला क्षेत्र में 200 होममेड माॅस्कों का वितरण किया गया। आम आदमी पार्टी का लक्ष्य कोरोना संक्रमण की इन चुनौतीपूर्ण स्थितियों में ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा के उपाय आम लोगों तक पहुँचाना है, इसी के तहत आगे भी माॅस्क के साथ-साथ सेनेटाईजर व साबुन वितरण का कार्य भी जारी रहेगा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लाॅकडाउन के समय से ही जरूरतमंदों की मदद करने का काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड अपने ’आम आदमी की रसोई’ कार्यक्रम के तहत लगातार जरूरतमंद लोगों के लिये पका भोजन और कच्चा राशन भी उपलब्ध करा रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में आपसी सहयोग से यह कार्यक्रम चला रहे हैं, ताकि कोई भी असहाय भूखा ना सो पाये। अब तक हजारों जरूरतमंदों को भोजन व राशन वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के उमा सिसौदिया, वीरेन्द्र पोखरियाल, विनोद राणा, शैलेन्द्र भट्ट, वीरेन्द्र रावत, आदि का विशेष योगदान रहा।